बाप की डांट से नाराज लड़के ने पुलिस को फोन किया और अपने पिता के पास अवैध सामान रखने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया। चाइना न्यूज के मुताबिक, यह घटना 9 जनवरी को चीन के योंगनिंग काउंटी में हुई। कथित तौर पर, 10 साल के लड़के को उसके पिता ने समय पर होमवर्क पूरा नहीं करने के लिए डांटा था