दिल्ली अभिभावक संघ ने पीतमपुरा के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा को ‘‘परीक्षा में प्रवेश न देने और उत्पीड़न’’ के आरोपों पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) तथा दिल्ली की शिक्षा मंत्री के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम के अनुसार
पीतमपुरा : स्कूल ने छात्रा को फीस भुगतान में देरी के कारण घंटों रोके रखा, मंत्री से शिकायत
![पीतमपुरा : स्कूल ने छात्रा को फीस भुगतान में देरी के कारण घंटों रोके रखा, मंत्री से शिकायत 1 government school 1737699464595 16 9 0kVdji](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/government-school-1737699464595-16_9-0kVdji.jpeg)