पीयूष गोयल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जर्मनी के मंत्री के साथ कर रहे बातचीत

cabinet 016419168978941646926924409 1700235679720169 1720622234014 16 9 ep39sR

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मेट्रो में जर्मन वाइस चांसलर रॉबर्ट हेबेक के साथ बातचीत का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह भारत को टनल बोरिंग मशीन की बिक्री चीन द्वारा रोके जाने का मुद्दा उठाते हुए दिखे। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दोनों नेताओं को इस मुद्दे पर बात करते हुए देखा जा सकता है।

आर्थिक मामलों के मंत्री हेबेक से कहा

पिछले हफ्ते मेट्रो में सवारी के दौरान गोयल ने जर्मनी के आर्थिक मामलों के मंत्री हेबेक से कहा, ‘‘आपकी जर्मन कंपनी हमें चीन में बनाई जाने वाली टनल बोरिंग मशीनों की आपूर्ति कर रही है। लेकिन चीन उन्हें भारत को बेचने की अनुमति नहीं दे रहा है। हमें अब जर्मन उपकरण खरीदना बंद कर देना चाहिए।’’

इस बातचीत के दौरान जर्मन वाइस चांसलर बैठे हुए नजर आ रहे हैं जबकि गोयल उनके पास खड़े दिख रहे हैं। हालांकि, गोयल की यह बात सुनने के बाद हेबेक भी खड़े होकर बोले, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे आपकी बात सुननी चाहिए।’’ इस वीडियो को ‘लॉर्ड बेबो’ नाम के एक उपयोगकर्ता ने सोशल मीडिया पर साझा किया और कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया।

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हेबेक पिछले सप्ताह दिल्ली में थे।

ये भी पढ़ें – Odisha: किशोरी से बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को 20 साल जेल की सजा