पुजारा ने भारतीय गेंदबाजी को बताया कमजोर… बुमराह को लेकर कह दी बड़ी बात

pujara 2024 12 8306ed777c40b9c28d084a480267cbae 3x2 Quotp5

चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय गेंदबाजी अटैक पर सवाल उठा दिया है. पुजारा का कहना है कि मौजूदा टीम इंडिया का गेंदबाजी अटैक उतना मजबूत नहीं है कि वो ऑस्ट्रेलिया के पूरे 20 विकेट ले सकें. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले पुजारा का ये बयान आया है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.