Maharashtra: पुणे जिले के शिरूर तालुका में तेंदुए के हमले में सात वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शुक्रवार को मांडवगन फरता गांव में उस समय हुई जब वंश राजकुमार सिंह नाम का बच्चा गन्ने के खेत के पास था। अधिकारी ने बताया कि बच्चे के माता-पिता उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं और गुड़ उत्पादन इकाई में काम करने के लिए शिरूर तहसील में आये थे।
वन अधिकारी ने कहा, ‘‘शुक्रवार की रात वंश के माता-पिता के बीच किसी बात को झगड़ा हो गया था जिसके बाद वंश घर से निकल गया। वह गन्ने के खेत की ओर चला गया जहां एक तेंदुए ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। (गुड़ बनाने वाली) फैक्टरी के प्रबंधक ने हमले की सूचना पुलिस को दी।’’
यह भी पढे़ं: ’10 जिहादियों को पैदा करेगी, फ्रीज में कटी मिलेगी’, जबलपुर की इस शादी पर भड़के BJP विधायक टी राजा