पुणे में भारी बारिश के चलते PM मोदी का दौरा रद्द, अंडरग्राउंड मेट्रो की देने आ रहे थे सौगात

pm modi 1726755654930 16 9 yGUaEK

PM Modi Maharashtra Visit: पुणे में भारी बारिश की वजह से बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महाराष्ट्र दौरा रद्द कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री आज पुणे का दौरा करने वाले थे, जहां उन्हें 20,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कुछ का लोकार्पण करना था। वह जिला न्यायालय से स्वर्गेट पुणे तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करने वाले थे।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले पुणे मेट्रो चरण-1 के स्वर्गेट-काटराज विस्तार और भिड़ेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय स्मारक की आधारशिला भी रखने वाले थे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में सुपरकंप्यूटिंग तकनीक के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के अंतर्गत स्वदेश में विकसित लगभग 130 करोड़ रुपये के तीन परम रुद्र सुपरकंप्यूटर और 10,400 करोड़ रुपये की लागत वाली पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की विभिन्न पहलों को राष्ट्र को समर्पित करना भी शुमार था।

प्रधानमंत्री सोलापुर हवाई अड्डे का लोकार्पण और बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित करने वाले थे।

यह भी पढ़ें: जाते-जाते मुंबई में कहर बरसा रहा मॉनसून, डूबी सड़कें-स्‍कूल बंद; ‘लाइफलाइन’ पर भी लगा ब्रेक