BJP MP Anurag Thakur : बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर अपने प्रहारों को लेकर बड़ी बात कही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री से उनके विरोधियों पर तीखे हमलों को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने बेबाकी के साथ अपना जवाब दिया। रिपब्लिक भारत के समिट में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब लूज बॉल आए तो चौका छक्का लगा लेना चाहिए।
जब बीजेपी सांसद से पक्ष पर उनके प्रहारों को लेकर सवाल पूछा गया कि दो-तीन साल से आपके तेवर अलग हैं। पहले आप सेफ लाइन वॉक कर लेते थे। अभी आप फ्रंटफुट पर आकर बाउंड्री पार करना चाह रहे हैं। इस पर अनुराग ठाकुर ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट का पुराना खिलाड़ी रहा हूं। जब पिच पर सेटल हो जाएं और मौका मिले तो खेल लेना चाहिए। जब लूज बॉल आए तो चौका छक्का लगा लेना चाहिए।
क्या संगठन में बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं?
क्या अनुरोग ठाकुर बीजेपी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं? पर सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये कयास लगाए जाते हैं कि जिम्मेदारी मिलेगी तो बताता हूं कि मैंने ना तब सोचा था और ना अब सोचा है। जो मिलता है, उसी के लिए शत प्रतिशत देने का प्रयास रहता है। मैंने कभी इच्छा व्यक्ति नहीं की कि मुझे ये चाहिए, वो चाहिए।
अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि जब राजनीति में आया तो अरुण जेटली का बड़ा रोल रहा। मैंने सालों तक एक कार्यकर्ता के तरह काम किया। जो पार्टी ने काम दिया वो किया। नरेंद्र मोदी जी ने 5 साल केंद्र में काम करने का मौका दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां एक कार्यकर्ता सीएम से लेकर पीएम तक बन जाता है। इसका बड़ा उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। उसके अलावा बहुत से राज्यों में भी इसके उदाहरण देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी, मुझपर भरोसा जताया- अनुराग ठाकुर