पुरी के जगन्नाथ मंदिर में नई ‘दर्शन’ व्यवस्था होगी लागू, कानून मंत्री ने दी जानकारी

jagannath temple pti 1627842679 169 169709921268316 9 9fSMyW

ओडिशा सरकार श्रद्धालुओं को देवताओं के दर्शन के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पुरी के जगन्नाथ मंदिर में एक नयी व्यवस्था शुरू करने जा रही है । कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को इसकी जानकारी दी। यहां पत्रकारों से बात करते हुए हरिचंदन ने कहा कि सरकार एक जनवरी से जगन्नाथ मंदिर में लोगों के दर्शन के लिए नयी व्यवस्था शुरू करने के लिए कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा…

उन्होंने कहा, ‘आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 27 या 28 दिसंबर तक आवश्यक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। प्रायोगिक आधार पर 30 और 31 दिसंबर को दो दिनों के लिए नयी व्यवस्था शुरू की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि एक जनवरी से नयी दर्शन व्यवस्था पूरी तरह लागू हो जाएगी।

मंत्री ने कहा कि इस कदम के तहत मंदिर में आने वाली महिलाओं, बच्चों, दिव्यांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। नयी व्यवस्था के अनुसार, भक्तगण मौजूदा द्वार (सतपहाचा) से जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करेंगे, जबकि निकास दो अलग-अलग द्वारों (घंटी और गरदा) से होगा।

ये भी पढ़ें – शाह का आरोप, कहा- वाम शासन में पिछड़ा रहा त्रिपुरा, भाजपा ने किया विकास