पुलवामा में जन्मे गेंदबाज ने रोहित को किया आउट…जश्न नहीं मनाने की वजह बताई

rohit sharma 16 2025 01 a470a16e1ed15cc07c4dc5569692d6a1 3x2 pYq78y

पुलवामा में जन्मे उमर नजीर ने रोहित शर्मा को 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. रोहित लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. मुंबई बनाम जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे मैच में 6 फुट 4 इंच लंबे कद के तेज गेंदबाज उमर मीर ने रोहित का विकेट लेने के बाद जश्न नहीं मनाया. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने इसकी वजह बताई.

प्रातिक्रिया दे