‘पुलिसवाले मरने लगे तो लॉ एंड ऑर्डर…’, कॉन्स्टेबल मर्डर पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी, आरोपी को रिमांड

if policemen start dying then law and order court strict comment on constable murder 1727696373949 16 9 9Wo0OO

अखिलेश राय

दिल्ली के नांगलोई इलाके में नाइट ड्यूटी कर रहे दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल की गाड़ी से घसीट कर हत्या के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने आरोपी रजनीश को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। दिल्ली पुलिस ने रजनीश की पांच दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने 3 दिन ही मंजूरी दी।

जज ने कहा कि अगर पुलिस वाले मरने लगे तो कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं बचेगा, यह कोई छोटी बात नहीं है।  

दिल्ली पुलिस को मिली आरोपी की 3 दिन की रिमांड

दिल्ली पुलिस ने कहा कि रजनीश गाड़ी में बैठा हुआ था, मामले में गाड़ी के ड्राइवर और गाड़ी के मालिक को पकड़ना है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जो गाड़ी चला रहा था वह अभी फरार है, सह आरोपी के बारे में पता करना है, रजनीश को हिमाचल लेकर जाना है।

रजनीश के वकील ने कहा कि आकाशदीप को भी पुलिस ने पकड़ा था, वह कहां पर है इसके बारे में पुलिस कोर्ट को जानकारी दे, दोनों भाइयों को उठाया था लेकिन सिर्फ एक को कोर्ट में पेश किया है। रजनीश के वकील ने कहा कि रजनीश गाड़ी नहीं चला रहा था, बैठा हुआ था तो उसका इंटेंशन कैसे हो सकता है। जवाब में दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि आकाशदीप उनकी हिरासत में नहीं है, उसको पुलिस ने छोड़ दिया था।

नांगलोई में पुलिस कॉन्सटेबल की हत्या

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में दो कार सवार युवकों ने एक पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर कुचलकर मार डाला। रविवार तड़के गश्त के दौरान 30 साल के पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है कि कार सवारों ने बाइक को टक्कर मारते से पहले पुलिसकर्मी को धमकाया था। जब कांस्टेबल ने पीछा किया तो कार सवार युवकों ने बाइक को टक्कर मार दी और करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। इसमें पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

आरोपी कार ड्राइवर अभी भी फरार

पुलिस के अनुसार, कार में सवार दो लोग नशे में थे और संदीप मलिक ने उन्हें गाड़ी के अंदर शराब पीने से रोका तो उन्होंने जानबूझ कर उस पर गाड़ी चढ़ा दी। दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से एक की पहचान रजनीश के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।  जिस कार से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल संदीप को टक्कर मारी गई, रजनीश उस कार में कार के ड्राइवर के साथ बैठा हुआ था। रजनीश को दिल्ली पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी कार ड्राइवर फरार है।

इसे भी पढ़ें: ‘तेरी औकात क्या…’ कांस्टेबल को धमकाते हुए कार सवारों ने उड़ा दी बाइक; दिल्ली में दहलाने की घटना