‘पूरा गांव जानता है…’ रेप-हत्या के आरोपी का पुलिस के सामने LIVE सुसाइड से खलबली, सिर में मारी गोली

madhya pradesh live suicide 1728380331470 16 9 Z2OPdm

MP News: मध्‍य प्रदेश के छतरपुर में रेप पीड़िता और उसके परिवार के तीन लोगों को गोली मारने के आरोपी ने पुलिस के सामने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड से पहले मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर एसपी को अपनी लोकेशन बताई थी। सुसाइड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मृतक का नाम भोला अहिरवार है। बता दें, भोला ने 7 अक्टूबर को एक ही परिवार के तीन लोगों को गोलियां चलाई थीं। उसकी गोली से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। उसने मरने से पहले फेसबुक पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पुलिस पर रुपए लेकर मुकदमा करने का आरोप

आरोपी भोला अहिरवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैंने किसी का रेप नहीं किया है, यह पूरा गांव जानता है। मुझे सिर्फ पैसों के लिए षड्यंत्र के अनुसार फंसाया गया है। पैसा ही ले-देकर ही मेरे खिलाफ पॉक्सो, 376 जैसी धारा में मुकदमा कायम करवा दिया गया। यह जरूर है कि कल जो हुआ है वह मैंने ही किया है।

एसपी साहब से मेरा कहना है कि मैं सिद्ध बाबा पुच्छी वाले रोड के यहां हूं। यहीं मिल जाऊंगा। सिविल लाइन टीआई ने बाल्मीक चौबे और जय बेदी से पैसे लेकर मुकदमा कायम किया था। प्रेमचंद डालू सरपंच और दीपक पाली इन दो दलालों ने उन्हें भटकाया। मैं एक मजदूर के मोबाइल से पोस्ट कर रहा हूं, जो यहीं मूंगफली निकाल रहा था।

राजीनामा का दबाव बना रहा था भोला

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आरोपी भोला अहिरवार नाबालिग पीड़िता के गांव पहुंचा था। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे अवैध ह​थियार लेकर पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। केस में राजीनामे का दबाव बनाने लगा, तभी पीड़िता के दादा (65) ने भोला को रोकने की कोशिश की। भोला ने दादा के सीने में गोली मार दी, उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी ने पीड़िता के पेट में कट्टे से गोली मारी और मौके से भाग निकला। जैसे ही आरोपी घर से बाहर निकला, उसे पीड़िता का चाचा (23) मिल गया। भोला ने उस पर भी फायर किया और फरार हो गया। घायलों को परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दादा को मृत घोषित कर दिया। नाबालिग का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि चाचा को इंदौर रेफर किया है।

इसे भी पढ़ें- UP: अतीक के भाई अशरफ के साले की लोन लेकर खरीदी लग्जरी गाड़ी जब्त, DM ने दिए ये आदेश