पूरे देश की नजर 2 खिलाड़ियों पर, 1 बल्लेबाज तो पहले भी कर चुका है चमत्कार

rishabh pant 2024 12 a324e2197b56f6bc0c2c4d1c150f8855 3x2 lfg0n0

India vs Australia Pink ball test : भारतीय टीम पर इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में हार का खतरा मंडरा रहा है. भारत को पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाते हुए 157 रन की बढ़त हासिल की. टीम इंडिया के दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मेजबान ने दूसरे दिन ही मैच को अपनी गिरफ्त में ले लिया. अब सबकी नजर ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी से चमत्कारी पारी की है.