पूर्वोत्तर सीरिया में हिंसा में आम नागरिक हताहत, OCHA ने जारी किया ऐलर्ट
January 22, 2025
संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी कार्यालय (OCHA) ने पूर्वोत्तर सीरिया में हिंसा में आई तेज़ी के मद्देनज़र मंगलवार को एक ऐलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आम नागरिकों और नागरिक प्रतिष्ठानों की अन्तरराष्ट्रीय मानवतावादी क़ानून के अनुरूप रक्षा सुनिश्चित की जानी होगी.