पूर्व विकेटकीपर नए रोल में, ‘नेहरा जी’ के साथ मिलकर पहली बार करेगा ये काम

parthiv patel 2024 11 5ccf67565ac3b761ba8b09cc8a25301e 3x2 kbRoaH

पार्थिव पटेल गुजरात टाइटंस के नए बल्लेबाजी और सहायक कोच होंगे. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इसका ऐलान किया. पार्थिव गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा के साथ मिलकर सहयोगी स्टाफ में दोहरी भूमिका निभाएंगे. आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने भारत के पूर्व विकेटकीपर को जोड़कर अहम काम किया है. पार्थिव का क्रिकेट करियर 17 साल का रहा है.