पेरिस ओलंपिक ने बनाया व्यूवरशिप का नया रिकॉर्ड, आखिर भारत में कितने करोड़ लोगों ने देखा? कभी नहीं हुआ था ऐसा
Paris Olympics Viewership Record: पेरिस ओलंपिक 2024 का हाल ही समापन में हुआ है। पेरिस में अनेक खिलाड़ियों ने जहां नए कीर्तिमान रचे वहीं व्यूवरशिप का भी नया रिकॉर्ड बना। भारत में 17 करोड़ से अधिक लोगों ने ओलंपिक देखा।