प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) ने ग्लोबल स्पेश्यलिटी पैकेजिंग कंपनी ईपीएल लिमिटेड (EPL Ltd) में अपना कंट्रोलिंग स्टेक बेचने के लिए टॉप इनवेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) को एडवाइजर नियुक्त किया है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। मनीकंट्रोल ने 30 अक्टूबर 204 को सबसे पहले खबर दी थी कि अमेरिकी इनवेस्टमेंट कंपनी ईपीएएल लिमिटेड में स्टेक बेचने की तैयारी में है