पैरों में पट्टी…नेट्स पर घंटों बहाया पसीना, फिर भी खेलने पर सस्पेंस

mohmmed shami 2025 01 924d4994facb56e2be60bb052a6b5130 3x2 2pjdob

मोहम्मद शमी का दूसरे टी20 में खेलना मुश्किल है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले नेट्स पर जमकर पसीना बहाया.दोनों पैरों में पट्टी बांधकर वह गेंदबाजी के लिए उतरे लेकिन वह पुरानी लय में नहीं दिखे.भारत-इंग्लैंड की टीमें शनिवार (25 जनवरी) को दूसरे टी20 में चेन्नई में भिड़ेंगी.

प्रातिक्रिया दे