ग़ाज़ा में पोलियो वैक्सीन की लगभग 12 लाख ख़ुराकें पहुँच गई हैं. यूनीसेफ़ ने सोमवार को यह पुष्टि करते हुए युद्ध को मानवीय ठहराव के लिए रोके जाने की पुकार भी लगाई है ताकि पोलियो के जोखिम का सामना कर रहे लाखों बच्चों तक वैक्सीन की ख़ुराकें पहुँचाई जा सकें.