पोलियो वैक्सीन की 12 लाख ख़ुराकें पहुँची ग़ाज़ा, युद्ध में ठहराव की पुकार

image560x340cropped kEUIQu

ग़ाज़ा में पोलियो वैक्सीन की लगभग 12 लाख ख़ुराकें पहुँच गई हैं. यूनीसेफ़ ने सोमवार को यह पुष्टि करते हुए युद्ध को मानवीय ठहराव के लिए रोके जाने की पुकार भी लगाई है ताकि पोलियो के जोखिम का सामना कर रहे लाखों बच्चों तक वैक्सीन की ख़ुराकें पहुँचाई जा सकें.