Delhi Assembly Election 2025: यमुना में जहर के दावे पर चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। नोटिस पर गुरुवार को केजरीवाल भड़क गए। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर करारा हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है क्योंकि राजीव कुमार पोस्ट रिटायरमेंट नौकरी चाहिए
‘पोस्ट रिटायरमेंट नौकरी चाहते हैं CEC राजीव कुमार’: चुनाव आयोग के नोटिस पर भड़के अरविंद केजरीवाल
!['पोस्ट रिटायरमेंट नौकरी चाहते हैं CEC राजीव कुमार': चुनाव आयोग के नोटिस पर भड़के अरविंद केजरीवाल 1 cec arrvind ECVkf5](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/cec_arrvind-ECVkf5.jpeg)