Bhabhi Beats Devar: बिहार के पटना में बीच सड़क पर देवर-भाभी की लड़ाई का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। देवर-भाभी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो देखते ही देखते लड़ाई-झगड़े में तब्दील हो गई। दोनों के बीच की हाथापाई देख लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
बीच सड़क पर देवर-भाभी का बुरी तरह मारपीट करना लोगों को नागवार गुजरा। ऐसे में उन्होंने बीच-बचाव करने से बेहतर पुलिस को बुलाना समझा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को धर कर थाने ले गई। पुलिस की पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ।
शादी का झांसा देकर देवर ने बनाया संबंध
दरअसल, देवर-भाभी के बीच तीखी बहस के बाद हुई मारपीट की घटना पटना जंक्शन गोलंबर के नजदीक बीच सड़क की है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की। भाभी का नाम रागिनी और देवर का नाम गौतम है। पुलिस की पूछताछ में भाभी ने आरोप लगाया कि पति की मौत के बाद देवर के साथ शादी कराने का आश्वासन दिलाया गया था। इतना ही नहीं देवर गौतम शादी का झांसा देकर उससे कथिततौर पर संबंध बनाने लगा। दोनों करीब 6 महीने तक साथ में रहे। इसके बाद ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
‘प्यार मुझसे शादी किसी और से करने वाला है देवर’
भाभी ने पुलिस को आगे बताया कि ससुराल वालों ने बाद में उसे घर से भी भगा दिया। इसके बाद वो अपनी छोटी बेटी संग मायके चली गई। हालांकि बीच-बीच में वह ससुराल जाया करती थी लेकिन फिर कुछ महीनों के अंदर उसे मारपीट कर घर से बाहर धकेल दिया जाता था। रागिनी का कहना है कि वो देवर की शादी रुकवाना चाहती है। देवर गौतम उसे छोड़कर किसी और से दिसंबर महीने में शादी रचाने जा रहा है। रागिनी ने बताया कि 4 दिसंबर को तिलक और फिर 10 दिसंबर को शादी की तारीख तय की गई है। इसी को लेकर दोनों के बीच बहस बढ़ती चली गई और लड़ाई झगड़े तक पहुंची।
देवर बोला- पैसे ऐंठने के लिए लगा रही आरोप
दूसरी ओर देवर गौतम का पक्ष भाभी के पक्ष से बिल्कुल उलट है। देवर बिहार पुलिस में सिपाही है और उसका आरोप है कि भाभी उससे पैसे ऐंठने के लिए इस तरह का इल्जाम लगा रही है। उसका कहना है कि रागिनी ऐसा पहले भी कर चुकी है और अब फिर से पैसों के लालच में यह सब कह रही है। वहीं देवर ने अपनी भाभी पर उसके अपहरण का भी आरोप लगाया। साथ ही भाभी से संबंध बनाने के आरोप को निराधार बताया।
कोरोना काल में हो गया था पति का देहांत
जानकारी है कि रागिनी का ब्याह रहुई नालंदा के निवासी दिनेश कुमार से साल 2017 में हुआ था। शादी के महज तीन साल बाद ही उसके पति का कोरोना काल में (2020) निधन हो गया। फिलहाल कोतवाली थाने में दोनों (देवर-भाभी) की ओर से शिकायत दर्ज की गई है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: Noida : कुत्ता घुमाने पर विवाद, लड़कियों ने बुजुर्ग दंपति को जड़ा थप्पड़; बेशर्मी का Video हुआ Viral