प्रदूषण कम करने के लिए 54,000 गाड़ियों पर कार्रवाई, 56 कंस्ट्रक्शन साइट का बंद करने का निर्देश

AQI22 6b6Th9

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए बनी केंद्र सरकार की कमेटी ने 3 नवंबर को कहा कि उसने कंस्ट्रक्शन और तोड़-फोड़ वाली 56 साइटों को बंद करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, कमेटी ने 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के दौरान प्रदूषण संबंधी नियमों का पालन नहीं करने पर यह कार्रवाई की है। कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण 54,000 से भी ज्यादा गाड़ियों पर कार्रवाई की गई, जबकि 3,900 गाड़ियों को जब्त कर लिया गया