प्रदूषण से लड़ो, पटाखों से नहीं… दिवाली के बाद दिल्‍ली के AQI पर कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर तंज

kapil mishra on delhi pollution 1730435924255 16 9 RF1dKa

Delhi Pollution News: दिवाली के अगले दिन दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब हो गई है। कई दिनों से राजधानी की हवा में जहर घुला हुआ था। दिवाली के दिन हुई आतिशबाजी के बाद हालात और बिगड़ गए। कई जगहों पर AQI का लेवल 400 के करीब पहुंच गया।

दिल्ली में सर्दी की दस्तक के साथ ही प्रदूषण बढ़ना हर साल की कहानी हो गई है। इस दौरान आम लोगों का सांस लेना भी दूभर हो जाता है। इस बार भी हाल कुछ ऐसा ही है। पिछले कई दिनों से दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। आज (1 नवंबर) को दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

कपिल मिश्रा ने दी ये सलाह

दिल्ली में बढ़े प्रदूषण पर BJP नेता कपिल मिश्रा आतिशबाजी को जिम्मेदार नहीं मानते। उनका कहना है कि कल और आज के AQI में ज्यादा अंतर नहीं है। उन्होंने AAP सरकार को प्रदूषण से लड़ने की सलाह भी दी। 

BJP नेता कपिल मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “दिल्ली में कल और आज के AQI में कोई बहुत भयानक अंतर नहीं है। सच ये है कि 20 दिन बाद स्मॉग आएगा और तीन महीने दिल्ली सांस नहीं ले पाएगी। उसे रोकने में सुप्रीम कोर्ट भी फेल होगा और दिवाली बैन करने वाले निकम्मा केजरीवाल भी। माइ लॉर्ड, पॉल्युशन से लड़ो… हिंदू बच्चों के पटाखों से नहीं।”

गुरुवार को कई जगहों पर 400 पार था AQI

देखा जाए तो दिल्ली की हवा पिछले कई दिनों से ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है, जिसके चलते ग्रेप 2 की पाबंदियां भी लागू है। इससे पहले दिवाली के दिन यानी 30 अक्टूबर की सुबह भी दिल्ली में AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में था। बीते दिन कई जगहों पर AQI 400 के पार भी दर्ज हुआ था। गुरुवार को आनंद विहार में AQI का लेवल 418 तक पहुंच गया था।

आज कैसे हैं हालात?

बात आज (1 नवंबर) की करें तो ज्यादातर जगहों पर AQI का लेवल 400 के करीब है। सुबह 7 बजे दिल्ली के आनंद विहार में AQI 395 दर्ज हुआ। इसके अलावा बुराड़ी में AQI 394, अशोक विहार में 387, बवाना में 392, बुराड़ी में 395, जहांगीरपुरी में 390, नेहरू नगर में 385, सोनिया विहार में 395 और पंजाबी बाग में 392 दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि दिल्ली में इस साल भी प्रदूषण के बिगड़े स्तर को देखते हुए दिवाली से पहले ही पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था। बैन का कोई असर नहीं दिखा। पटाखों पर लगी रोक का उल्लंघन कर दिल्ली में खूब आतिशबाजी की गई।

यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली में बिगड़े हालात, खतरनाक स्तर पर AQI; जानिए कहां कैसा हाल? 

प्रातिक्रिया दे