प्रधानमंत्री ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में ‘चहुंमुखी विकास’ के लिए महाराष्ट्र सरकार की सराहना की

pm modi dials injured bjp mps 1734593835062 16 9 aybRfX

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में ‘चहुंमुखी विकास’ सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे जीवन जीने की सुगमता को बढ़ावा मिलेगा और प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं दूरस्थ और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के प्रयासों की सराहना करता हूं। यह निश्चित रूप से ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देगा तथा और भी अधिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। गढ़चिरौली और आसपास के क्षेत्रों के मेरे भाइयों और बहनों को विशेष रूप से बधाई!”

प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के एक पोस्ट पर की। फडणवीस ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि गढ़रिचौली के दूरदराज इलाकों में नक्सलियों का प्रभाव खत्म हो रहा है। उन्होंने दावा किया था कि नक्सलवाद अपने अंत की तरफ है।

यह भी पढ़ें: ‘हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब’, गुलाब देकर राबड़ी ने लालू को ऐसे किया विश, वायरल हो रही तस्वीर