प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुवाहाटी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और अनुसंधान संगठन एनआईपीईआर में विभिन्न केंद्रों का मंगलवार को डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया। उन्होंने एम्स-गुवाहाटी में रेडियोथेरेपी ब्लॉक, एमआरआई थ्रीटी, डेक्सा स्कैन, सभागार, ‘बाईप्लेन एडं नाइट शेल्टर’ इकाइयों को शुरू किया। यह एम्स असम के कामरूप जिले में है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर) में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फाइटोफार्मास्यूटिकल्स’ का उद्घाटन किया।
मोदी ने करीब 12,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू कीं तथा 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के वास्ते अपनी सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ का विस्तार किया।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने एम्स-गुवाहाटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा इन परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एम्स-गुवाहाटी में अनेक नई सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा इस संस्थान को नए शिखर पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के प्रति मेरा आभार।’’
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत; कई घायल