प्रमोटर्स ने ही बेचे शेयर! करीब 600 कंपनियों में घटा दी हिस्सेदारी, निवेशकों के लिए खतरे की घंटी?

business pq2W6M

शेयर बाजार में अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि इससे ठीक पहले सितंबर तिमाही में करीब 600 कंपनियों (सटीक रूप से 597) के मालिकों यानी प्रमोटरों ने अपनी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटा दी थी। कंपनियों के सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। वहीं दूसरी ओर महज 210 कंपनियां ऐसी रही, जिनमें प्रमोटरों ने सितंबर तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है