
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम तीन बेहतरीन ऑलराउंडर्स को लेकर दुबई पहुंचा जिसमें टीम मैनेजमेंट को सबसे ज्यादा भरोसा अपने लंबे कद के लेप्ट ऑर्म स्पिनर पर था जिनका रोल इस टूर्नामेंट से पहले बदल दिया गया था. इग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अक्षर को जब बैटिंग में प्रमेशन दिया गया तो तमाम क्रिकेट पंडितों ने कई तरह के सवाल खड़े किए पर इससे ना तो पटेल का विश्वास हिला ना सेलेक्टर्स का .नतीजा चैंपियंस ट्रॉपी के सबसे मुल्यवान खिलाड़ी साबित हुए अक्षर पटेल.