प्रयागराज को बड़ी सौगात देंगे PM मोदी, दोपहर में जाएंगे संगम; करेंगे अक्षय वट वृक्ष की पूजा

pm modi will visit prayagraj 1733880934598 16 9 59HvvW

PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (13 दिसंबर) प्रयागराज पहुंचेंगे। संगम नगरी में संगम नोज पर पूजा-अर्चना करेंगे और अक्षय वट वृक्ष की पूजा के साथ हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन भी करेंगे। पीएम मोदी महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के साथ 5,500 करोड़ रुपये से  ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें स्वच्छ और निर्मल गंगा परियोजनाओं के तहत छोटे नालों के अवरोधन, डायवर्जन और ट्रीटमेंट प्लांट्स का शुभारंभ भी शामिल है। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

ये परियोजनाएं मुख्य रूप से 2025 के महाकुंभ मेले के लिए बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में हैं, जिसमें 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कों का निर्माण शामिल है, जो प्रयागराज और उसके आसपास कनेक्टिविटी बढ़ाने और यात्रा को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

PM Modi का पूरा कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री 12:15 पर प्रयागराज के संगम पहुंचेंगे। 
  • 12:40 संगम के पास किले में अक्षय वट का पूजा करेंगे। 
  • इसके बाद लेटे हनुमान जी के दर्शन करेंगे, फिर सरस्वती कूप का पूजन करेंगे। 
  • 1:30 बजे महाकुंभ प्रदर्शनी का भ्रमण करेंगे। 
  • करीब 2 बजे जनसभा करेंगे, जिसमें 5,500 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
  • पीएम गंगा में गिरने वाले नाले सीवर को रोकने की योजना का शुभारंभ करेंगे।

CM योगी ने किया निरीक्षण

पीएम मोदी के दौरे से पहले CM योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रयागराज का दौरा किया था। इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा के लिए बन रहे पंडाल का निरीक्षण किया। हालांकि पंडाल की डिजाइन देख सीएम योगी अफसरों पर भड़क गए। उन्होंने पूछा कि अगर अंदर भीड़ बढ़ेगी तो इस डिजाइन के कारण लोगों को घुटन नहीं होगी।

‘सहायक’ चैटबॉट की भी होगी शुरुआत

PM मोदी पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी प्रयागराज यात्रा में भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा और हनुमान मंदिर गलियारा का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की इन स्थानों पर पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। यह चैटबॉट महाकुम्भ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नई जानकारी प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें : ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर अखिलेश ने उठाए सवाल, पूछा- अगर समयावधि के बीच…