प्रयागराज महाकुंभ 2025,आस्था के संगम में जुटेंगे करोड़ों श्रद्धालु, जानिए प्रमुख घाट और खास इंतजाम

Maha kumbh 9 378x212 838Scj

प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। प्रमुख संगम घाट, राम घाट, अरैल घाट, फाफामऊ घाट और झूंसी घाट तैयार हैं। श्रद्धालु संगम घाट तक टैक्सी या ऑटो से पहुँच सकते हैं। महाकुंभ में स्नान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आध्यात्मिक प्रवचन आयोजित होंगे, जिससे आस्था और संस्कृति का मेल होगा