Prayagraj News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षाएं एक ही पाली में कराने की मांग को लेकर प्रयागराज में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। अभ्यर्थियों ने प्रयागराज में आयोग कार्यालय के बाहर लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है। सुबह पुलिस के एक्शन के बाद UPPSC अभ्यर्थी और भी भड़क गए हैं और उन्होंने जमकर हंगामा किया है।
अभ्यर्थियों की मांग है कि आगामी पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाएं एक ही पाली में कराई जाएं, जैसा कि पहले किया गया था। उनका मानना है कि इससे प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष और अधिक प्रबंधनीय हो जाएगी। फिलहाल 4 दिन के बाद इस प्रदर्शन ने जोर पकड़ लिया है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है और UPPSC के गेट नंबर 2 पर पहुंचकर फिर से धरने पर बैठ गए हैं। छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) मौके पर मौजूद हैं।
UPPSC अभ्यर्थी अपनी मांगों पर अड़े
छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। बड़ी भीड़ की उम्मीद करते हुए और साथियों को बुला रहे हैं। बिस्कुट और अन्य सामान के साथ उन्होंने अपनी चिंताओं के समाधान होने तक अपना शांतिपूर्ण विरोध जारी रखने की कसम खाई है। प्रशासनिक अधिकारी भी दावा कर रहे हैं कि प्रदर्शनकारी छात्र सुनने को तैयार नहीं हैं और उन्होंने प्रशासन और आयोग से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है।
इसके पहले मंगलवार रात को भी कुछ उपद्रवियों ने बैरियर तोड़ दिए और कोचिंग बोर्ड को नष्ट कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने 12 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। हालांकि गुरुवार की सुबह पुलिस की तरफ से बल का भी प्रयोग किया गया। जानकारी मिली कि सारे कपड़ों में आ पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी छात्रों को धरनास्थल से हटाने की कोशिश की। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उसके बाद से हंगामा तेज हुआ है।
यह भी पढे़ं: धरतीपुत्र के घर ट्विटरपुत्र पैदा हो गया… बीजेपी का अखिलेश यादव पर तंज
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद राजनीतिक विवाद छिड़ा
उत्तर प्रदेश में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव ने चल रहे विरोध प्रदर्शन के लिए राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने प्रदर्शन को ‘योगी बनाम प्रतियोगी छात्र’ बताया और सवाल किया कि क्या सरकार अब बुलडोजर से छात्रों के आवासों को निशाना बनाएगी। अखिलेश ‘X’ पर लिखते हैं- ‘बीजेपी के चेहरे से एक के बाद एक मुखौटे उतर रहे हैं और बीजेपी का नौकरी विरोधी चेहरा अभ्यर्थियों के सामने बेनकाब होता जा रहा है। अच्छा हो कि बीजेपी नाटक करना छोड़ दे। युवाओं के भविष्य को अपने भ्रष्टाचार से दूर रखे।’
अखिलेश यादव को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया है। वो लिखते हैं- ‘सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं। आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की इनकी कोशिशों को समझदार प्रतियोगी छात्र भली-भांति समझते हैं। इस रुख के साथ सपा का समाप्तवादी पार्टी बनना तय है।’
सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रतिबद्ध- डिप्टी CM
छात्रों के प्रदर्शन पर केशव प्रसाद मौर्य कहते हैं- ‘उत्तर प्रदेश की BJP सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हों, मानकीकरण की समस्या का भी समाधान हो, जिससे हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिले। योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार छात्रों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए संवाद के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रही है। हम युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति दृढ़ हैं, और सक्षम अधिकारी छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित करेंगे।’
यह भी पढे़ं: बुलडोजर फैसले से अखिलेश बेहद खुश, योगी सरकार बोली- यह आदेश दिल्ली के…