प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव, घायल हुए कई यात्री; नई दिल्ली से जा रही थी बिहार

republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 SMFyD0 scaled

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। अराजक तत्वों ने सोमवार (23 सितंबर) को देर रात नई दिल्ली से बिहार जा रही ट्रेन पर प्रयागराज में पथराव किया। घटना में कई यात्रियों के घायल होने की भी खबर है। पथराव की इस घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात 9 बजे के आसपास की है। महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन जब प्रयागराज जंक्शन से गया के लिए रवाना हुई तब यमुना ब्रिज के पहले ही ट्रेन पर पथराव शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रेन पर 50 से 60 पत्थर बरसाए गए।

रेलवे ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

ट्रेन पर पत्थरबाजी की इस घटना से कई यात्री घायल हो गए और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोकी। पत्थरबाजी की घटना की सूचना मिलने पर प्रयागराज जंक्शन से RPF के उप निरीक्षक एसपी सरोज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक ट्रेन रवाना हो गई थी। वहीं, मीरजापुर स्टेशन पर ट्रेन को रोककर वहां घायलों का इलाज कराया गया। 

वहीं, रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया और मामले में आरपीएफ को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ की घटनाएं

गौरतलब है कि देश में पिछले कुछ समय से जिस तरह से जगह-जगह रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं, उसने पहले ही सभी को परेशान किया हुआ है।  कभी पत्थर तो कभी सिलेंडर जैसी संदिग्ध चीजें रेलवे ट्रैक पर मिल रही हैं, जो बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही है। 

बीते दिन ही कानपुर में एक बार फिर ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर रखा हुआ मिला था। लोको पायलट की नजर इस पर पड़ गई, जिसके बाद मालगाड़ी को रोका गया। केवल 14 दिन में ट्रेन पलटाने की यह पांचवीं साजिश थी। इन घटनाओं को एक बड़ी साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: खोल दी पटरी की फिश प्लेट और फिर… वडोदरा में ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश नाकाम, VIDEO