Prashant Kishor Detained: गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया गया है। वह BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर 2 जनवरी की शाम से अनशन पर बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्हें जबरन उठाकर एम्स ले जाया गया है।किशोर की टीम का कहना
प्रशांत किशोर को ‘मारा थप्पड़’ और जबरन उठाकर ले गई पुलिस, पटना में रातभर बवाल, जानें क्या-क्या हुआ?
![प्रशांत किशोर को 'मारा थप्पड़' और जबरन उठाकर ले गई पुलिस, पटना में रातभर बवाल, जानें क्या-क्या हुआ? 1 prashant kishor detained by patna police amid hunger strike for bpsc exam cancellation 1736121286042 16 9](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/prashant-kishor-detained-by-patna-police-amid-hunger-strike-for-bpsc-exam-cancellation-1736121286042-16_9-x5wsan.jpeg)