प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स को 89 करोड़ का ऑर्डर, कंपनी के शेयरों पर रह सकता है फोकस

stocks24 Vq1KkP

शेयर बाजार में 6 नवंबर को प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों पर फोकस रह सकता है। कंपनी को सिंगरेनी कॉलियरीज कंपनी (SCCL) से 89.20 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर एसएमई एक्सप्लोसिव्स, एलडीसी एक्सप्लोसिव्स (कैप और नॉन-कैप) और एक्सेसरीज की सप्लाई के लिए मिला है। एक्सेससरीज के तहत कास्ट बूस्टर, डेटोनेटिंग फ्यूज, कोर्ड रिले और इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर की डिलीवरी अगले दो साल में की जानी है