प्लास्टिक प्रदूषण पर केन्द्रित बैठक समाप्त: अगले वर्ष बातचीत आगे बढ़ाने का निर्णय

image560x340cropped omsErT

दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में प्लास्टिक प्रदूषण पर क़ानूनी रूप से बाध्यकारी दस्तावेज़ पर सहमति बनाने के लिए चल रही पाँचवीं बैठक, सोमवार सुबह समाप्त हो गई. हालाँकि गहन चर्चाओं के बावजूद, विभिन्न दृष्टिकोणों के बीच समन्वय की आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि चर्चा 2025 में आगे बढ़ाई जाएगी.