‘फ़ैशन का भविष्य ही सततता पर टिका है’ – भूमि पेडनेकर

image560x340cropped WXsk06

मशहूर अभिनेत्री और जलवायु चैम्पियन, भूमि पेडनेकर, सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए भारत में यूएनडीपी की पैरोकार हैं. भूमि पेडनेकर लैंगिक समानता, स्वच्छता और महिला मज़बूती जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उठाने वाली फिल्मों में अपनी सशक्त भूमिकाओं के लिए जानी जाने जाती हैं. 
भूमि पेडनेकर यूएनडीपी की एसडीजी पैरोकार के रूप में जागरूकता बढ़ाने और एसडीजी के लिए समर्थन जुटाने के यूएनडीपी के मिशन में सहयोग दे रही हैं – जो ग़रीबी समाप्त करने, पृथ्वी की रक्षा करने और 2030 तक सर्वजन के लिए शान्ति एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई का एक वैश्विक आहवान है.

भूमि पेडनेकर हाल ही में  टिकाऊ फ़ैशन पर संयुक्त राष्ट्र के सर्कुलर डिज़ाइन चैलेंज 2024 में, ज्यूरी के एक सदस्य के रूप में शामिल हुईं, जहाँ यूएन न्यूज़ ने उनके साथ ख़ास बातचीत की. एक वीडियो…