फाइनल की दोनों टीमें तय, जीते कोई भी, बनेगा इतिहास, मिलेगा नया चैंपियन

NZ vs sa 2024 10 1496c712b9e60cfdb972ac3e1f576077 3x2 fmLY6l

Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप की दोनों फाइनल टीमें तय हो गई हैं. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें रविवार (20 अक्टूबर) को दुबई में भिड़ेंगी. फाइनल में जो टीम जीतेगी वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास कायम करेगी. भारतीय समय के मुताबिक खिताबी मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.