Dealing Room Check: PFC पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस पावर फाइनेंस कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयरों में घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी हुई है। शेयर में 400-410 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं
फाइनेंस और सीमेंट सेक्टर के दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स
![फाइनेंस और सीमेंट सेक्टर के दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स 1 2607 DEALING ROOM THUMB 8JfwGo](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/2607-DEALING-ROOM-THUMB-8JfwGo.jpeg)