नेशनल कॉन्फ्रेंस (Nc) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल जाकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में सोमवार को जानकारी ली। शहर के मध्य भाग स्थित भीड़भाड़ वाले एक बाजार में एक दिन पहले हुए ग्रेनेड हमले में 11 लोग घायल हो गए थे।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि अब्दुल्ला ने अस्पताल प्रशासन से घायलों के जल्द स्वस्थ होने के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इस दौरान अब्दुल्ला के साथ पंपोर के नेकां विधायक हसनैन मसूदी मौजूद थे।
इससे पहले, नेकां प्रमुख शहर के निगीन इलाके स्थित हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक के घर गए और पाकिस्तान के रावलपिंडी में उमर फारूक के रिश्तेदार मीरवाइज मौलवी मोहम्मद अहमद शाह के निधन पर संवेदनाएं जताईं।
मीरवाइज उमर फारूक ने दावा किया कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया और उनके दिवंगत रिश्तेदार के लिए निर्धारित शोक सभा में भी शामिल नहीं होने दिया। उन्होंने एक बयान में कहा कि परिवार के पैतृक घर मीरवाइज मंजिल राजौरी कदल में शाह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया था जिसके बाद श्रीनगर की केंद्रीय जामिया मस्जिद में नमाज अदा की जानी थी।
मीरवाइज ने दावा किया कि प्रशासन ने न केवल राजौरी कदल स्थित मीरवाइज मंजिल को बंद कर दिया, बल्कि केंद्रीय जामिया मस्जिद को भी बंद कर दिया और जनाजे के लिए अदा की जाने वाली नमाज की भी अनुमति नहीं दी।
उन्होंने ‘‘उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के ‘नया कश्मीर’ बनाने के बार-बार किए जा रहे दावों’’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे दावे ‘‘खोखले हैं’’ क्योंकि सामूहिक रूप से शोक व्यक्त करने के बुनियादी मानव अधिकार को भी दबा दिया जाता है।’’