फालतू मत बोलिए… दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को आया गुस्सा; DTC मार्शल पर बोल रहे BJP MLA को डांटा

delhi assembly speaker ram niwas goel got angry at bjp mla 1727339911767 16 9 6LQXdT

Delhi News: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में डीटीसी बस मार्शल का मुद्दा गूंजा है। हालांकि मार्शल के मुद्दे पर सदन में चर्चा के दौरान स्पीकर रामनिवास गोयल भारतीय जनता पार्टी के विधायक पर भड़क गए। स्पीकर ने सदन में अपना पक्ष रख रहे बीजेपी के विधायक मोहन सिंह बिष्ट को फटकार लगा दी और यहां तक कह दिया कि आप फालतू मत बोलिए।

बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मार्शल के मुद्दे पर बोलते हुए कुछ रेप की घटनाओं का जिक्र किया था। मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर पढ़े-लिखे लोग बेरोजगार ना हो जाएं,  किसी का घर बर्बाद ना हो, इसकी चिंता हम सभी को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को मार्शल के रूप में नौकरी दी गई थी, उन बच्चों की रोजी-रोटी की व्यवस्था दिल्ली सरकार को करनी थी। इसी बीच बीजेपी विधायक ने रेप का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मैं ये नहीं कहूंगा कि सारे मार्शल एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन कई मार्शलों की हालत देखी। सरेआम बसों के अंदर रेप किए गए। ऐसे लोगों को भर्ती कर दिया गया। सवाल उठाते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि क्या हमने ऐसे मार्शल का चरित्र देखा, क्या हमने पुलिस वेरिफिकेशन कराई?

बीजेपी विधायक पर भड़के स्पीकर

बीजेपी विधायक की इस टिप्पणी के बाद स्पीकर रामनिवास गोयल भड़क गए। स्पीकर ने दिल्ली सरकार का बचाव करते हुए कहा कि क्या सरकार के और विभागों में, पुलिस विभाग में आज तक किसी का रेप नहीं हुआ। जब मोहन सिंह बिष्ट जवाब देते लगे तो स्पीकर का पारा हाई हो गया। उन्होंने गुस्से में कहा कि बात को सुनिए। आप फालतू मत बोलिए।

स्पीकर और विधायक के बीच सवाल-जवाब

सदन में स्पीकर और बीजेपी विधायक के बीच सवाल-जवाब होने लगे। स्पीकर ने कहा कि आप दिल्ली की महिलाओं की बेइज्जती कर रहे हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं महिलाओं के पक्ष में ही बोल रहा हूं। इसी दौरान मोहन सिंह बिष्ट ने सदन से बाहर किए जाने को लेकर भी सवाल उठाया। आज इसके पहले स्पीकर ने बीजेपी के विधायकों को मार्शल की मदद से विधानसभा से बाहर करा दिया था।

यह भी पढ़ें: आतिशी और केजरीवाल पहुंचे भी नहीं, विधानसभा में पहले ही हंगामा; आप और बीजेपी विधायक आमने-सामने आए