

(खबरें अब आसान भाषा में)
Sunil Gavaskar on Virat Kohli punishment : ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोस्टांस को धक्का मारने के लिए भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी ने 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया. सुनील गावस्कर ने कहा है कि उनको जो सजा मिली है वो नियम के मुताबिक सही है. ऑस्ट्रेलिया मीडिया ये झूठ ना फैलाए कि सजा कम है.