एडीलेड. पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन भारत आर्मी अपने चिर परिचित अंदाज में ढोल ताशे के साथ भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचा. न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में भारत आर्मी ने कहा कि वो टीम का मनोबल बढ़ाने आए है और दूसरे दिन हालात जरूर बदलेगें. भारतीय टीम टेस्ट के पहले दिल सिर्फ 180 रन पर आउट हो गए थे.
फैंस का नारा, एडीलेड में दूसरा दिन हमारा
![फैंस का नारा, एडीलेड में दूसरा दिन हमारा 1 Indian Army 2024 12 bf71743544c9fe8e2e41ce8dac023e75 3x2 8DcDjl](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Indian-Army-2024-12-bf71743544c9fe8e2e41ce8dac023e75-3x2-8DcDjl.jpeg)