फोर्टिस, ब्लू स्टार समेत इन 10 शेयरों में आ सकता है करोड़ों का निवेश, 21 फरवरी को होगा बड़ा ऐलान

stocks8 UPs4RA

FTSE इंडिया इंडेक्स इस महीने की 21 फरवरी को अपनी छमाही रिव्यू का ऐलान करेगी। इस रिव्यू के तहत FTSE इंडिया इंडेक्स से कई शेयरों को बाहर किया जाएगा। वहीं कई शेयरों को इनमें शामिल किया जा सकता है। रिव्यू में जो भी बदलाव होंगे, वे आगामी 21 मार्च से लागू होंगे। IIFL कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कई प्रमुख स्टॉक्स को FTSE इंडिया इंडेक्स में शामिल किए जाने की संभावना है

प्रातिक्रिया दे