‘फ्री में खिला रहे इन्हें’ KIIT में हंगामे के बीच महिला प्रोफेसर के इस कमेंट ने और बढ़ाया टेंशन

WhatsApp Image 2025 02 18 at 19.53.43 dqRdgL

KIIT में नेपाली छात्रा की मौत के मामले में भुवनेश्वर-कटक पुलिस ने लखनऊ से 21 वर्षीय अद्विक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। पीड़िता, नेपाल की 20 वर्षीय प्रकृति लामसाल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है

प्रातिक्रिया दे