West Bengal by-election: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मतदाताओं से प्रदेश में तेज विकास सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा की छह सीट पर होने वाले उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशियों को वोट देने का आग्रह किया। यह उपचुनाव मौजूदा विधायकों के इस वर्ष लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद सीट खाली होने की वजह से जरूरी हुआ है।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बागडोगरा से विमान यात्रा पर रवाना होने से पहले यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डा पर कहा, “मैं छह विधानसभा क्षेत्रों की जनता से यह कहना चाहती हूं कि पश्चिम बंगाल सरकार, मां, माटी और मानुष 365 दिन आपके साथ हैं इसलिए अपने इलाकों में विकास कार्यों को गति देने के लिए टीएमसी को वोट करें।”
ममता, दार्जिलिंग की यात्रा कर रही हैं।
टीएमसी ने कूचबिहार जिले के सीताई से संगीता रॉय, अलीपुरद्वार के मदारीहाट से जय प्रकाश टोप्पो, नैहाटी से सनत डे, उत्तर 24 परगना के हरोआ से एसके रबीउल इस्लाम, बांकुरा के तालडांगरा से फाल्गुनी सिंघाबाबू और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्र से सुजॉय हाजरा को चुनावी मैदान में उतारा है। वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने इनमें से पांच सीट पर जीत हासिल की थी। हालांकि, मदारीहाट सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी।
लोकसभा चुनावों में टीएमसी उम्मीदवारों की जीत पर आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के सांसद काम कर रहे हैं और आगे भी काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह करीब डेढ़ साल बाद दार्जीलिंग का दौरा कर रही हैं।
बनर्जी ने दार्जिलिंग की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में अलीपुरद्वार निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी को जीत नहीं मिली थी और उन्होंने जनता से उपचुनावों में पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने का आग्रह किया।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगलवार को गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) और पहाड़ियों में विभिन्न विकास बोर्डों के साथ बैठक करेंगी।
इसे भी पढ़ें: स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद पलट देंगे महाराष्ट्र चुनाव का पूरा गेम?