बंगाल: राज्यपाल ने एस्प्लेनेड में आमरण अनशन पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की

cvanandabose166869826517616687001163891668700116389 171102122433116 9 QEXW17

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरजी कर मुद्दे को लेकर आमरण अनशन पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों से बुधवार शाम को कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में मुलाकात की और उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बोस ने पिछले चार दिन से अनशन कर रहे सात चिकित्सकों से बात की। चिकित्सक, आरजी कर अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं।

अधिकारी के मुताबिक, राज्यपाल ने चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे मुलाकात की। चिकित्सकों ने बोस को अपनी मांगों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें मुख्य रूप से सुरक्षा के संदर्भ में राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव करना शामिल है।

इसे भी पढ़ें: जियाउल हक हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 10 दोषियों को उम्रकैद