फाइनेंस मिनिस्ट्री का कहना है कि फूड इनफ्लेशन में अगले कुछ महीने में गिरावट देखने को मिल सकती है। मिनिस्ट्री ने अक्टूबर के मंथली इकोनॉमिक रिव्यू में कहा है कि बंपर खरीफ फसलों की बंपर पैदावार की वजह से ऐसा होगा। रिव्यू में कहा गया है कि अक्टूबर में देश का रिटेल इनफ्लेशन 6.21 पर्सेंट रहा. जो 14 महीने का उच्च स्तर रहा