बच्चों के लिए संकटों का नया दौर: सघन होते वैश्विक टकरावों और बदतर असमानता की चुनौती

दुनिया बच्चों के लिए संकट के एक नए दौर में दाख़िल हो रही है; जलवायु परिवर्तन, विषमता और टकराव व युद्ध, उनकी ज़िन्दगियों को बाधित कर रहे हैं और उनके भविष्य को सीमित कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष – UNICEF की एक नवीन रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है.