पूरे बाजार पर अपनी राय देते हुए अरोड़ा ने कहा कि बाजार ने साल की शुरुआत में चुनौतियों का सामना किया है। यह समय कठिन रहा है क्योंकि खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियों को उम्मीद कहीं ज्यादा कठोर रूप से दंडित किया गया है
बजट में होने वाली किसी कर कटौती का खपत वाले शेयरों पर पड़ेगा सीमित प्रभाव – हेलिओस कैपिटल के समीर अरोड़ा
![बजट में होने वाली किसी कर कटौती का खपत वाले शेयरों पर पड़ेगा सीमित प्रभाव - हेलिओस कैपिटल के समीर अरोड़ा 1 samir arora 5zkS9N](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/samir-arora-5zkS9N.jpeg)