निफ्टी एफएमसीजी औप निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आज टॉप सेक्टोरल गेनर्स में शामिल रहे कल्याण ज्वैलर्स, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले इंडिया में 10 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी एफएमसीजी में सबसे ज्यादा तेजी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नेस्ले इंडिया में आई। इनके तीसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद निवेशकों का रुझान बढ़ा
बजट से पहले खपत से जुड़े शेयरों को लगे पंख, टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद ने दिया बूस्टर डोज
![बजट से पहले खपत से जुड़े शेयरों को लगे पंख, टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद ने दिया बूस्टर डोज 1 bull5 8dZqDP](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/bull5-8dZqDP.jpeg)