‘बजरंगबली की गदा सनातन विरोधियों…’, ये समय चैन से सोने का नहीं; CM योगी ने फिर कहा- ‘बटेंगे तो…’

cm yogi adityanath 1727946061457 16 9 VwNyht

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक नारा सियासी गलियारों में खुब चर्चा में हैं। योगी के नारे पर विपक्षी दलों ने पलटवार करते हुए अपना नया नारा भी तैयार किया और इसे लेकर एक दूसरों पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। इस बीच दिवाली के मौके पर सीएम योगी ने अपना नारा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ को फिर दोहाया है। इसके साथ ही उन्होंने सनातन विरोधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अब बजरंगबली का गदा सनातन विरोधियों पर चलेगी।

दिवाली के मौके पर सीएम योगी ने कारसेवकपुरम में साधु-संतों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में हुए दीपोत्सव के आयोजन को लेकर कहा कि यह अयोध्या की पहचान बन गई है। दीपोत्सव से देशवासियोंं को दुनिया में सम्मान मिलता है। 500 सालों का इंतजार समाप्त हो गया है। कई पीढ़ियों ने बलिदान दिया है। RSS के नेतृत्व और पूज्य संतों के आशीर्वाद से राम मंदिर आंदोलन चला।

हर हिंदू की अयोध्या में दर्शन की अभिलाषा-योगी

सीएम योगी ने कहा कि अब देश ही नहीं विदेश में रहने वाले हर हिंदू की अयोध्या में दर्शन की अभिलाषा है। पहले लोग ‘योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो’ के नारे लगते थे। कोरोना महामारी के बीच देश को बचाने के जंग के बीच साथ राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ। 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। आप ने जो कहा सरकार ने वो कर दिया है ।

सीएम योगी ने संतों से कहा- ‘हम बटेंगे तो कटेंगे’

संतों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने इशारों-इशारों में यूपी उपचुनाव को लेकर भी बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा  आज मैं आपके बीच आपको दीपावली की शुभकामनाएं देने आया हूं। मगर एक बात कहना चाहूंगा कि आपने जो कहा सरकार ने वो किया। अब आपका दायित्व है कि इस सम्मान को बुलंदियों तक पहुंचाना है। ये समय चैन से सोने का नहीं है, जो सोयेगा वो खोयेगा। और जाति मत भाषा मजहब के नाम पर बटना नहीं है। ‘हम बटेंगे तो कटेंगे’।

बजरंगबली की गदा सनातन विरोधियों पर चलेगी-योगी

सनातन विरोधियों पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बजरंगबली की गदा सनातन विरोधियों पर चलेगी। सनातन और भारत को नुकसान अब नहीं चलेगा। हमारे अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों का डटकर मुकाबला करना होगा। भारत का हित सनातन धर्म के साथ जुडा है। हमारी पहचान विज्ञापन नहीं, हमारी सेवा के संकल्प होने चाहिए। मैं राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।

यह भी पढ़ें:PM बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहां-कहां दिवाली मनाई? इस बार जाएंगे कच्छ