
UP News: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) का दावा है कि वह सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करेगी। बीजेपी के दावे पर मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी का तो दावा यह भी था कि वह 80 में से 80 सीट निकलेंगे लोकसभा चुनाव में लेकिन क्या हुआ? जिस तरह उनके दावे पहले फेल हुए हैं इस तरह उपचुनाव में भी इनके दावे फेल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिंपल यादव ने कहा उत्तर प्रदेश के लोग हैं वह इस बात को समझते हैं मौजूदा सरकार ने लगातार इस तरह के बयानों से लोगों का ध्यान भटकने का काम किया है। पहले भी और लगातार ऐसा भी करेंगे लेकिन जो युवा है वह चाहता है कि उसे रोजगार मिले, नौकरी मिले। आज हमारे उत्तर प्रदेश की बेटियां और बहू में बहनें चाहती हैं कि उन्हें सुरक्षा मिले, हमारे किसान हैं वह चाहते हैं उन्हें खाद मिले, सस्ती बिजली मिले। उन पर इन बातों का कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे- डिंपल यादव
डिंपल यादव ने कहा कि जहां तक हमारी रणनीति रही है चुनाव में इस रणनीति के तहत हम सब मिलकर चुनाव एक साथ लड़ेंगे और सभी सभी समाज के लोग आप देखेंगे कि किस तरह साथ आएंगे और इस सरकार को जो अपनी आंखों पर पट्टी डालकर बैठी हुई है, जो नहीं समझ पा रही है कि लोगों की धरातल पर क्या स्थिति है। किस तरह की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश में हैं, शिक्षा का स्तर क्या है, इन सभी बातों का आंकलन करते हुए लोग इस बार वोट डालेंगे।
अयोध्या के नतीजों ने पूरे देश को संदेश दिया- डिंपल यादव
अयोध्या लोकसभा में चुनाव परिणाम को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि अयोध्या का जो चुनाव परिणाम रहा है उसने पूरे देश में एक मैसेज दिया है कि लोग चाहते हैं कि परिवार में खुशहाली आए, लोग चाहते हैं कि परिवार में बच्चों को नौकरियां मिले, लोग चाहते हैं कि शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जो सरकारी व्यवस्थाएं वह सस्ती हो, जिससे कि सही इलाज हो। सही शिक्षा पाकर बच्चों का भविष्य आगे बढ़ सके। मुझे लगता है कि इन सभी मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। आज का जो मतदाता है वह जागरुक है वह हर बात समझता है।
इसे भी पढ़ें: Explainer:PM मोदी से टकरा कर ट्रूडो ने कर दी बड़ी गलती?छिन जाएगी कुर्सी!